राजस्थान अनलॉक 2.0: 10 जून से निजी और रोडवेज बसें होंगी शुरू, सिटी बसें रहेंगी बंद

By: Pinki Mon, 07 June 2021 10:45:08

राजस्थान अनलॉक 2.0:  10 जून से निजी और रोडवेज बसें होंगी शुरू, सिटी बसें रहेंगी बंद

राजस्थान में मंगलवार 8 जून से अनलॉक 2.0 शुरू हो रहा है। गृह विभाग ने अनलॉक 2.0 की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में 10 जून से निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी। करीब एक महीने बाद प्रदेश में पब्लिक ट्रांसंपोर्टेशन शुरू होगा। 10 मई से ही रोडवेज की बसें बंद हैं। निजी बसें मई के पहले सप्ताह में ही बंद हो गई थीं। शहरों में सिटी बसें अभी बंद रहेंगी। बसों में 50% यात्री ही बैठ सकेंगे, खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे।

आपको बता दे, मंत्रिपरिषद की बैठक में आए सुझाव के आधार मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 में छूट का दायरा बढ़ाया गया। नई गाइडलाइन कल मंगलवार सुबह 5:00 बजे से लागू हो जाएगी। धीरे-धीरे और ढील दी जाएगी। आगामी आदेशों तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट दी गई है। नई गाइडलाइन में बाजार खोलने का समय बढ़ाकर 4 बजे तक किया गया है। अब डेली कर्फ्यू का समय बढ़ाकर दिन में 12 बजे की जगह शाम 5 बजे किया है। निजी वाहनों से सुबह 5 से शाम 5 बजे तक प्रदेश भर में आने जाने की छूट दी गई है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में अनलॉक-2.0 की नई गाइडलाइन जारी, लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट

# दिल्ली : घटकर 0.36 फीसदी पर आई कोरोना संक्रमण दर, मिले महज 231 नए मामले, 36 की मौत

# उत्तराखंड: कोरोना के मिले 395 नए मरीज, 21 की मौत

# इलायची नहीं सिर्फ मसाला और माउथ फ्रेशनर, सेहत के लिए भी कई मायनों में फायदेमंद

# हमले के लिए अपने जबड़े का इस्तेमाल करती हैं यह चींटी, खतरनाक ऐसी कि ले सकती हैं इंसान की जान

# बड़ी लापरवाही! ऑनलाइन ऑर्डर किया था चिकन और खाया तो निकला फ्राई तौलिया

# अरहर (तुअर) दाल : कई बीमारियों से बचाव और उनके लक्षणों को कम करने में मददगार, देखें...

# शाहजहांपुर: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com